एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली; फडणवीस बने डेप्‍युटी सीएम

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है.

इससे पहले पीसी के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, जिनके महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होने की उम्मीद का जा रही थी, ने बड़ी घोषणा करते हुए नए मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा की

सीएम के नाम की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि पूर्व सीएम फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है.

उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस जैसा इंसान मिलना मुश्किल है, जिसके पास 120 विधायक हैं कोई भी ऐसा नहीं करता. पंचायत या नगर निकाय प्रमुख का पद भी कोई नहीं जाने देता, ये मुख्यमंत्री का पद है.”

गृहमंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए लिखा- मैं एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व श्री देवेंद्र फडणवीस जी को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई देता हूं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ये नई सरकार महाराष्ट्र के विकास और जनता के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी.

पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- मैं एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं, एक जमीनी स्तर के नेता, वह अपने साथ समृद्ध राजनीतिक, विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आते हैं। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे.