NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में छाया 500 फीट पर धुंआ, हुई इमरजेंसी लैंड़िग

दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में धुंए के कारण दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विमान के केबिन में यात्रियों को धुंआ दिखाई दिया, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जब विमान के केबिन में धुंआ दिखाई दिया तो इसकी यह 5000 फीट पर उड़ रहा था।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट के विमान में अचानक से धुंआ आने लगा इसके बाद इसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में धुंआ देखकर यात्रियों में हताहत पैदा हो गई।

विमान केबिन में धुआं देखे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है फ्लाइट में धुआं दिखाई दे रहा है और इसके अन्दर बैठे यात्री कागज़ और मैगजीन की सहायता से धुंआ हटाने कि कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया है और ज़्दातर यात्री रनवे पर खड़े हैं और कुछ यात्री हवाई जहाज से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया है। ग़नीमत रही की इस दौरान किसी के भी घायल होने और जानमाल की हानी होने की ख़बर सामने नहीं आई।

आपको बता दें कि 13 दिन पहले 19 जून को पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट के विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस विमान के सभी यात्रियों को पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सुरक्षित रनवे पर उतार लिया गया था। स्पाइसजेट विमान के 737-800 विमान में बाएं इंजन में टेकऑफ कुछ मिनटों बाद ही एक पक्षी के टकराने के कारण आग लग गई थी। इसमें 191 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।