जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में छाया 500 फीट पर धुंआ, हुई इमरजेंसी लैंड़िग
दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में धुंए के कारण दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक विमान के केबिन में यात्रियों को धुंआ दिखाई दिया, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जब विमान के केबिन में धुंआ दिखाई दिया तो इसकी यह 5000 फीट पर उड़ रहा था।
#WATCH | A SpiceJet aircraft operating from Delhi to Jabalpur returned safely to the Delhi airport today morning after the crew noticed smoke in the cabin while passing 5000ft; passengers safely disembarked: SpiceJet Spokesperson pic.twitter.com/R1LwAVO4Mk
— ANI (@ANI) July 2, 2022
अब तक मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट के विमान में अचानक से धुंआ आने लगा इसके बाद इसे वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में धुंआ देखकर यात्रियों में हताहत पैदा हो गई।
विमान केबिन में धुआं देखे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है फ्लाइट में धुआं दिखाई दे रहा है और इसके अन्दर बैठे यात्री कागज़ और मैगजीन की सहायता से धुंआ हटाने कि कोशिश कर रहे हैं।
– @flyspicejet Aircraft Emergency Landing at Delhi Airport after passengers Notice smoke in the Cabin
– #SpiceJet facing this since long, 7th incident in last 3 months#DGCA @ZeeBusiness @SwatiKJain @Girijeshk pic.twitter.com/EX6ebXkyms
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) July 2, 2022
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया है और ज़्दातर यात्री रनवे पर खड़े हैं और कुछ यात्री हवाई जहाज से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया है। ग़नीमत रही की इस दौरान किसी के भी घायल होने और जानमाल की हानी होने की ख़बर सामने नहीं आई।
आपको बता दें कि 13 दिन पहले 19 जून को पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट के विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस विमान के सभी यात्रियों को पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सुरक्षित रनवे पर उतार लिया गया था। स्पाइसजेट विमान के 737-800 विमान में बाएं इंजन में टेकऑफ कुछ मिनटों बाद ही एक पक्षी के टकराने के कारण आग लग गई थी। इसमें 191 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।