NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Udaipur Horror: कन्हैयालाल के हत्यारों के पास थी 2611 नंबर की बाइक

उदयपुर हत्याकांड से जुड़े एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे कि हत्यारों की मानसिकता कैसी है, और कुछ बड़ा करने की पहले से ही साजिश रच रहा था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रियाज व गोस मोहम्मद कन्हैयालाल की हत्या के बाद जिस बाईक पर बैठकर फरार हुए थे. उसका नंबर 2611 है. रियाज के पास ये बाइक थी.

26 नवंबर 2011 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को याद रखने के लिए आरोपी रियाज ने खास नंबर लिए थे.

पुलिस ने हत्यारों की बाइक को जब्त कर लिया है, लेकिन जांच एजेंसियां बाइक नंबर के पीछे की कहानी और फैक्ट्स जुटाने में लगी है. फिलहाल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया है.

रियाज और गौस के अलसूफा से भी जुड़े होने की बात सामने आई थी। यह संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के रिमोट स्लीपर सेल के तौर पर काम करता है. रियाज पिछले पांच साल से अलसूफा के लिए राजस्थान के आठ जिलों में स्लीपर सेल बना रहा था.

दोनों उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा और जोधपुर में बेरोजगार युवाओं का ब्रेनवॉश कर आईएसआईएस के स्लीपर सेल से जोड़ रहे थे. दोनों को अरब देशों से फंडिग भी मिली थी.