बुधवार, मार्च 29, 2023

Corona Update: देश में कोरोना के केस सामान्य, इतने आए बीते 24 घंटो में नए मामले

देशभर में इन दिनों एब बार फिर से कोरोना मामलों तेज़ी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वार जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17,092 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं।

वहीं इससे एक दिन पहले बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 17,070 नए मामले सामने आए थे। कल के मुताबिक कोरोना मामलों में थोड़ी सी बढ़त देखी गई है। वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी एक लाख के पार होकर 109568 पर पहुँच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटो के कोरोना संक्रमित से लोगों की हुई मौत के आंकडो का बात करें तो इनकी संख्या 29 है, लेकिन अब तक भारत में कोरोना से 42851590 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

वहीं पिछले 24 घंटों में 14,684 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में तेजी से बढ़ते इन कोरोना के मामलों ने लोगों की एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, जो कि 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख थे, जो 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से ज्यादा हो गए थे।

19 दिसंबर 2020 में ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे और पिछले साल चार मई को संक्रमित मरीजों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं, इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। असके अलावा अब तक 1,97,84,80,015 कोरोना के टीके लोगों को लगाए जा चुके हैं।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress