NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ट्रेन में लगी आगः धू-धू कर जला रक्सौल से नरकटियागंज आ रही ट्रेन का इंजन

बिहार के पूर्वी चंपारण में ट्रेन में भीषण आगलगी की घटना हुई है। रक्सौल से नरकटियागंज के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन संख्या 05541 के इंजन में आग लगी है। रविवार सुबह भेलाही स्टेशन के पास पुल संख्या 39 के नजदीक अचानक आग लग गयी। आग लगने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी।

आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुंआ काफी उंचाई तक उठ रहे थे। हालात बहुत भयावह हो गए थे लेकिन कंट्रोल कर लिया गया।

ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को बढ़ने से रोका।

रेल प्रशासन ने कहा कि रोज की तरह सुबह ट्रेन चली इसी बीच अचानक सूचना मिली कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है, सूचना मिलते ही मौके पर तमाम अधिकारी पहुंच गए थे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।