राजद का एनडीए पर बड़ा प्रहार; नितीश किसी भी सदन के सदस्य नहीं तो सदन में बैठे कैसे
बिहार विधानसभा का सत्र बीते 23 तारीख को शुरू हो गया। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दो दिन तक चलने वाले शपथ समारोह में शपथ दिलाई गई। आज बिहार विधानसभा में तय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है,जिसमे ध्वनि मत का उपयोग किया जा रहा है। ध्वनि मत में नितीश सहित ऐसे कई मंत्रियों के भाग लेने से सदन की करवाई गरमा गई और राजद विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
राजद विधायक नितीश कुमार,मुकेश सहनी और अशोक चौधरी समेत ऐसे मंत्री जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, उनके द्वारा सदन में ध्वनि मत में भाग लिए जाने से नज़र आ रहे थे और सदन के भीतर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे। राजद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी, ट्वीट में कहा गया कि “ये विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का अवसर है।मुख्यमंत्री नितीश कुमार समेत कई ऐसे मंत्री महोदय जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है विराजमान होकर अपनी ‘ध्वनि’ से ध्वनि मत को समृद्ध कर रहे हैं। जनादेश चोरी के बाद आप लोकतंत्र को और शर्मसार कर रहे हैं।
ये विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का अवसर है।मुख्यमंत्री @NitishKumar समेत कई ऐसे मंत्री महोदय जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है विराजमान होकर अपनी 'ध्वनि' से ध्वनि मत को समृद्ध कर रहे हैं। जनादेश चोरी के बाद आप लोकतंत्र को और शर्मसार कर रहे हैं।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 25, 2020
इन सब विरोध के मध्य में भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।
गौरतलब है कि आज का दिन बिहार विधानसभा के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, जब पुरे 51 सालों बाद विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है।