राजद का एनडीए पर बड़ा प्रहार; नितीश किसी भी सदन के सदस्य नहीं तो सदन में बैठे कैसे

बिहार विधानसभा के लिए आज एतिहासिक दिन , 51 सालें बाद हो रहा अध्यक्ष पद का चुनाव

0
328
bihar legislative assembly image - pic credit dainik bhaskar

बिहार विधानसभा का सत्र बीते 23 तारीख को शुरू हो गया। सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दो दिन तक चलने वाले शपथ समारोह में शपथ दिलाई गई। आज बिहार विधानसभा में तय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है,जिसमे ध्वनि मत का उपयोग किया जा रहा है। ध्वनि मत में नितीश सहित ऐसे कई मंत्रियों के भाग लेने से सदन की करवाई गरमा गई और राजद विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

राजद विधायक नितीश कुमार,मुकेश सहनी और अशोक चौधरी समेत ऐसे मंत्री जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है, उनके द्वारा सदन में ध्वनि मत में भाग लिए जाने से नज़र आ रहे थे और सदन के भीतर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे। राजद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी, ट्वीट में कहा गया कि “ये विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का अवसर है।मुख्यमंत्री नितीश कुमार समेत कई ऐसे मंत्री महोदय जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है विराजमान होकर अपनी ‘ध्वनि’ से ध्वनि मत को समृद्ध कर रहे हैं। जनादेश चोरी के बाद आप लोकतंत्र को और शर्मसार कर रहे हैं।

इन सब विरोध के मध्य में भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।

गौरतलब है कि आज का दिन बिहार विधानसभा के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, जब पुरे 51 सालों बाद विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है।