सुशांत ने इनके कहने पर पहली बार ट्राई किया था गांजा: NCB

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने अपनी चार्जशीट में यह खुलासा किया है कि सितंबर 2019 में सूर्यदीप मल्होत्रा ने सुशांत को पहली बार देसी जॉइंट (गांजे से भरी हुई सिगरेट) ऑफर की थी। चार्जशीट सुशांत ने मौत के करीब में 20 दिन पहले सुशांत ने स्मोकिंग छोड़ने की बात शोविक से कही थी। सुशांत को यह इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इसके बाद देसी जॉइंट लेना जारी रखा। इसके पहले वे इम्पोर्टेड क्वालिटी का गांजा लिया करते थे।

सुशांत डेथ केस के मामले में ड्रग एंगल से जांच कर रही NCB ने बुधवार को 287 पेज की चार्जशीट NDPS कोर्ट में दाखिल की। इसमें कुल 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत होने के 760 दिन बाद NCB ने दाखिल की चार्जशीट के 237 पेज में 33 आरोपियों के डीटेल्ड बयान हैं। 49 पेज में आरोपी नंबर 10 यानी रिया, आरोपी नंबर 7 यानी उनके भाई शोविक समेत बाकी आरोपियों का रोल बताया गया है।

NCB ने सबूत के तौर 6,272 पेज के डिजिटल एविडेंस में 2,226 पेज के बैंक डॉक्यूमेंट, मोबाइल नंबरों की एक CD और 2,960 डॉक्यूमेंट भी कोर्ट में जमा की है। सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं।

सूर्यदीप ने ही करमजीत से मिलावाया था
टार्जशीट में सैमुअल मिरांडा से हुई पूछताछ के आधार पर लिखा है कि सूर्यदीप के जरिए ही सुशांत ने पहली बार देसी ज्वाइंट लिया था।
सुशांत सिंह राजपूत पहले इम्पोर्टेड क्वालिटी का गांजा लिया करते थे। सूर्यदीप ने ही सैमुअल और करमजीत सिंह का भी कॉन्टेक्ट करवाया था। इसके बाद करमजीत ने उन्हें चरस और गांजा की डिलवरी भी दी।

सैमुअल ने इसके लिए करमजीत को 2500 रुपए का पेमेंट कैश में दिया। वहीं नवंबर 2019 के लास्ट वीक में करमजीत ने शोविक को एक पैकेट गांजा दिया था। इसका पेमेंट भी सुशांत के फंड्स से किया गया था। जनवरी 2020 के लास्ट वीक में करमजीत ने सुशांत के लिए दो पैकेट की डिलवरी दी थी।

32 बार रिपोर्ट में रिया का नाम
NCB की और से पेश की गई 49 पेज की रिपोर्ट में रिया का नाम 32 बार लिखा गया है। पॉइंट नंबर 11 में लिखा गया है कि शोविक, सैमुअल को दीपेश के खुलासे के बाद और रिया को 6, 7, 8 सितंबर 2020 को पूछताछ के लिए बुलाया गया। ड्रग्स केस में उनके भागीदार होने के सबूत मिले हैं। इसी आधार पर उन्हें 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो अभी तक जमानत पर बाहर हैं।