सुशांत ने इनके कहने पर पहली बार ट्राई किया था गांजा: NCB
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने अपनी चार्जशीट में यह खुलासा किया है कि सितंबर 2019 में सूर्यदीप मल्होत्रा ने सुशांत को पहली बार देसी जॉइंट (गांजे से भरी हुई सिगरेट) ऑफर की थी। चार्जशीट सुशांत ने मौत के करीब में 20 दिन पहले सुशांत ने स्मोकिंग छोड़ने की बात शोविक से कही थी। सुशांत को यह इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इसके बाद देसी जॉइंट लेना जारी रखा। इसके पहले वे इम्पोर्टेड क्वालिटी का गांजा लिया करते थे।
सुशांत डेथ केस के मामले में ड्रग एंगल से जांच कर रही NCB ने बुधवार को 287 पेज की चार्जशीट NDPS कोर्ट में दाखिल की। इसमें कुल 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।
'NCB has filed a chargesheet against 35 people for conspiring to sell & distribute drugs. Why isn't anyone asking who they were supplying to?' –
SSR's sister @withoutthemind asks while speaking to @pradip103 on @IndiaNews_itv. #JagrukJantaForSSR
Watch – https://t.co/4DIgxqf0u6 pic.twitter.com/SHEGSuRXZV
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 14, 2022
सुशांत सिंह राजपूत की मौत होने के 760 दिन बाद NCB ने दाखिल की चार्जशीट के 237 पेज में 33 आरोपियों के डीटेल्ड बयान हैं। 49 पेज में आरोपी नंबर 10 यानी रिया, आरोपी नंबर 7 यानी उनके भाई शोविक समेत बाकी आरोपियों का रोल बताया गया है।
NCB ने सबूत के तौर 6,272 पेज के डिजिटल एविडेंस में 2,226 पेज के बैंक डॉक्यूमेंट, मोबाइल नंबरों की एक CD और 2,960 डॉक्यूमेंट भी कोर्ट में जमा की है। सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं।
सुशांत मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप कहा- ”सुशांत को ड्रग्स की लत लगाई गई”.https://t.co/2u5B6AHnRp#JusticeforSushanthSinghRajput #RheaChakraborty @pradip103 #NCB
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 13, 2022
सूर्यदीप ने ही करमजीत से मिलावाया था
टार्जशीट में सैमुअल मिरांडा से हुई पूछताछ के आधार पर लिखा है कि सूर्यदीप के जरिए ही सुशांत ने पहली बार देसी ज्वाइंट लिया था।
सुशांत सिंह राजपूत पहले इम्पोर्टेड क्वालिटी का गांजा लिया करते थे। सूर्यदीप ने ही सैमुअल और करमजीत सिंह का भी कॉन्टेक्ट करवाया था। इसके बाद करमजीत ने उन्हें चरस और गांजा की डिलवरी भी दी।
“Rhea Chakroborty received many deliveries of ganja and handed over to Sushant Singh Rajput and made payments for those deliveries at the instance of Sushant Singh Rajput and Showik during the period between March and September 2020”, NCB’s charges against Rhea Chakraborty.
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) July 13, 2022
सैमुअल ने इसके लिए करमजीत को 2500 रुपए का पेमेंट कैश में दिया। वहीं नवंबर 2019 के लास्ट वीक में करमजीत ने शोविक को एक पैकेट गांजा दिया था। इसका पेमेंट भी सुशांत के फंड्स से किया गया था। जनवरी 2020 के लास्ट वीक में करमजीत ने सुशांत के लिए दो पैकेट की डिलवरी दी थी।
32 बार रिपोर्ट में रिया का नाम
NCB की और से पेश की गई 49 पेज की रिपोर्ट में रिया का नाम 32 बार लिखा गया है। पॉइंट नंबर 11 में लिखा गया है कि शोविक, सैमुअल को दीपेश के खुलासे के बाद और रिया को 6, 7, 8 सितंबर 2020 को पूछताछ के लिए बुलाया गया। ड्रग्स केस में उनके भागीदार होने के सबूत मिले हैं। इसी आधार पर उन्हें 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो अभी तक जमानत पर बाहर हैं।
BREAKING NEWS:
'Rhea Chakraborty received multiple deliveries of GANJA from the co-accused, including her brother Showik and these were handed over to Sushant Singh Rajput', NCB's draft charges in the drug case related to #SushantSinghRajput's Death.@pradip103 #JusticeForSSR
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) July 13, 2022