दिल्ली में दीवार गिरने से 5 मज़दूरो की मौत, कई और मज़दूरों के दबे होने की है आशंका
दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और निर्माणाधीन गोदाम में राहत व बचाव कार्य चल रहा। मलबे के नीचे से अबतक 10 लोगों को निकाला जा चुका है। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Alipur wall collapse, Delhi | 5 dead, 9 injured including 2 critical cases. Debris being cleared from the site: Delhi Police pic.twitter.com/imcY7jApt5
— ANI (@ANI) July 15, 2022
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के अलीपुर इलाके एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार काम कर रहे मज़दूरों पर गिर गई। दीवार के नीचे कई और लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई गई है। हादसे वाली जगह पर करीब 25 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।
Alipur wall collapse, Delhi | Of the 10 people rescued, 4 dead. The injured have been sent to the hospital. Rescue operation continues as some more people are feared trapped: Delhi Police pic.twitter.com/XwQccfjxZf
— ANI (@ANI) July 15, 2022
हादसे पर बोले केजरीवाल
अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूँ।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/ShLAJSOneX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2022
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे के बाद ट्वीट कर लिखा कि, ‘अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Prime Ministers' Office (PMO) expresses anguish over the incident of a wall collapse in Delhi's Alipur. pic.twitter.com/zknEXY84cm
— ANI (@ANI) July 15, 2022
दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी दु:ख जताया है। पीएम ने लिखा कि ‘अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। मेरे विचार उनके साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं’।
कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लगी आग
वहीं इससे पहले आज यानी शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक रेस्टोरेंट में आग लगने गई। इसमें आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुबह घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है।