लुलु मॉल: हिंदू महासभा के लोगों ने किया प्रदर्शन, 15 लोग हिरासत में
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल के बाहर हिंदू महासभा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया.
जानकारी के मुताबिक हिंदू महासभा के लोगों ने हाथ में भगवा झंडा लिया हुआ था. प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.
Hindus are protesting outside #LULU Mall in Lucknow 🔥
There were instances of Open Namaz inside the Mall⚡#LuluMallLucknow https://t.co/1idVZcyO80
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) July 16, 2022
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मॉल कहे जा रहे लुलु मॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत रविवार को उद्घाटन किया था।
जिसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। मॉल के भीतर कुछ लोगों ने नामज पढ़ी जिसके बाद हिंदू महासभा के लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।