लुलु मॉल: हिंदू महासभा के लोगों ने किया प्रदर्शन, 15 लोग हिरासत में

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल के बाहर हिंदू महासभा के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया.

जानकारी के मुताबिक हिंदू महासभा के लोगों ने हाथ में भगवा झंडा लिया हुआ था. प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मॉल कहे जा रहे लुलु मॉल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत रविवार को उद्घाटन किया था।

जिसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। मॉल के भीतर कुछ लोगों ने नामज पढ़ी जिसके बाद हिंदू महासभा के लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।