NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
President Election 2022: शीर्ष पद के लिए आज हो रहा चुनाव

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कर 18 जुलाई को वोटिंग हो रही हैं । वहीं 21 जुलाई को काउंटिंग होगी, जबकि देश के अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे। वोटिंग राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में होगी। सांसदों के लिए संसद भवन के प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग के लिए बूथ बनाए गए हैं जिनमें से एक बूथ फिजिकल चैलेंज्ड के लिए है।

बीजद, वाईएसआरसीपी, बसपा, अन्नाद्रमुक, टीडीपी, जद (एस), शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना और अब झामुमो, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में हैं। यशवंत सिन्हा पर द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

मुर्मू अगर निर्वाचित होती हैं तो वह देश के शीर्ष संवैधानिक पद को संभालने वाली आदिवासी समुदाय की पहली महिला होंगी।

कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव

राष्ट्रपति चुनाव में जनता की सीधी भागीदारी नहीं होती है बल्कि जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले यानी सांसद और विधायक वोटिंग करते हैं। इन सांसदों और विधायकों में भी जो मनोनित सांसद या विधायक हैं वे मतदान नहीं कर सकते, क्योंकि वे सीधे जनता द्वारा चुनकर सदन में नहीं आते हैं।

1. इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है राष्ट्रपति चुनाव

2. लोकसभा-राज्यसभा के कुल 776 सदस्य करते हैं वोटिंग

3. राज्य विधानसभाओं के 4,809 विधायक भी करते हैं मतदान

4. लोकसभा और राज्यसभा के वोटों का मू्ल्य समान होता है

5. विधायकों के वोटों का मूल्य (वेटेज) अलग-अलग होता है

6. राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होता है वेटेज