योगी सरकार का मदरसों को लेकर बड़ा निर्णय, अब मात्र 20% होगी दीनी तालीम
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार मदरसे को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के पक्ष में दिखती है। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसे को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमे अब मदरसों में सिर्फ टीईटी पास ही बतौर शिक्षक भर्ती होंगे। जल्द ही भर्ती के लिए नियमावली को संशोधित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सरकार मदरसे में दीनी तालीम कम करके विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषयों को पढ़ाने पर जोर देगी।
सरकार ने निर्णय लिया है कि मदरसों में अब 20% दीनी शिक्षा मिलेगी तो वहीं 80% अन्य विषयों को पढ़ाया जाएगा। सरकार ने यह भी तय किया है कि आलिया स्तर के मदरसों में एक शिक्षक रहेगा, कक्षा पाँच तक के मदरसों में चार शिक्षक रहेंगे, कक्षा 6 से 8 तक में दो शिक्षक और कक्षा 9 और 10 में तीन आधुनिक शिक्षा देने के लिए शिक्षक मौजूद रहेंगे। इन शिक्षकों की भर्ती से पहले टीईटी परीक्षा लिया जाएगा, इस परीक्षा में पास होने के बाद ही उन्हें मदरसों में पढ़ाने की अनुमति मिलेगी। गौरतलब है कि, अबतक मदरसों में पढ़ाने वाले खुद ही शिक्षक बन जाते थे और अभी तक मदरसों में 80% दीनी तालीम दी जाती थी और 20% आधुनिक शिक्षा दी जाती थी। लेकिन अब मदरसों के आधुनिकरण के तहत सरकार इसमें बड़ा बदलाव करने जा रही है।
बता दें, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी मदरसा ई लर्निंग मोबाइल एप्प को लांच किया था। इसकी मदद से बच्चे ट्रेडिशनल तरीके के अलावा मोबाइल से भी पढ़ाई कर पाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चो को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और अहम सुविधा उपलब्ध करवाने का है। इस एप्प के माध्यम से बच्चे अपनी सहूलियत से कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं।