अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा पर मनोज तिवारी ने कसा तंज, बोले-पहले दिल्ली के झुग्गियों के घर तो जाओ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 31 जुलाई को सिंगापुर में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चिट्ठी लिखी थी। हालांकि उन्हें अब तक मोदी सरकार की ओर केजरीवाल को कोई मंजूरी नहीं मिली है। इस मामले में भोजपुरी एक्टर और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तीखी टिप्पणी की है।
केजरीवाल जी को सिंगापुर में होने वाली मेयर की मीटिंग में शामिल क्यों होना है?
पहले दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले ग़रीब लोगों के घर जाएं : @ManojTiwariMP pic.twitter.com/oXon6Rgmvd
— News24 (@news24tvchannel) July 18, 2022
मनोज तिवारी ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री इस समय सिंगापुर की यात्रा के लिए शोर शराबा कर रहे हैं। ये अशोभनीय व्यवहार है। मैं इसकी निंदा भी करता हूं और मुझे हंसी भी आ रही है। वो मेयर नहीं हैं लेकिन मेयरों की मीटिंग में जाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री हैं लेकिन एक भी विभाग नहीं है। बिना किसी विभाग के वो केवल देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हैं।”
आगे तिवारी ने कहा कि ”पूरे विश्व को यह बताने के लिए आप सिंगापुर जाना चाहते हैं कि दिल्ली के तीन मेयर आपके दरवाजे पर महीनों बैठे रहे और आपने उनको निगम चलाने के लिए फंड देना तो दूर उनसे मिलना भी मुनासिब नहीं समझा।”
वीडियो के कैप्शन में मनोज तिवारी ने लिखा,”केजरीवाल जी को सिंगापुर में होने वाली मेयर की मीटिंग में शामिल क्यों होना है? पहले दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों के घर जाएं।” तिवारी के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। नरेश मेहता ने लिखा,”मोदी जी को भेजो पहले देश की जुग्गियों में रहने वाले गरीबों से मिलने।” अंबरीश पाठक ने लिखा,”कलाकार को राजनीति शोभा नहीं देती। सिंगापुर से आपको एतराज क्यों? कुछ दिन दिल्ली विकास में योगदान दीजिये।”