लूलू मॉल में नमाज़ पढ़ने वाले लोगों की पुलिस ने की पहचान, इनलोगों को किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चारों युवक की पहचान कर ली गई है। इन चारों का आज सुबह हिरासत में लिया गया था। लखनऊ में एक ही मोहल्ले में रहने वाले चारों लड़कों ने लुलु मॉल में एक साथ जाकर नमाज पढ़ी थी। पकड़े गए चार लड़कों में सीतापुर के रहने वाले दोनों सगे भाई निकले हैं।
लुलु मॉल में नमाज अदा कर माहौल को खराब करने वाले 4 लड़कों का नाम और पता सामने आ गया है। नमाज अदा करने वालों में लखनऊ के इंदिरानगर थाने के खुर्रम नगर का रहने वाला मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद नोमान है लुकमान और नोमान सगे भाई हैं और दोनों सीतापुर के रहने वाले हैं।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दी है कि चारों गिरफ्तार किए गए अभियुक्त साथ में ही लुलु मॉल के अंदर नमाज अदा की थी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 153 ए(1) 341, 505 295 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बता दें, 12 जुलाई को लखनऊ के लुलु मॉल के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग नमाज अदा करते हुए दिखाई पड़ रहे थे। इसके बाद लुलु मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्बतेन हुसैन द्वारा लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में तहरीर दी गई थी और अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसे मामलों पर कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया है।