फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ पर लगा चोरी का आरोप, रणबीर कपूर ने कही ये बात
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने का टीजर रणबीर और आलिया की शादी के वक्त रिलीज हुआ था, रणबीर-आलिया के लुक और गाने की तब काफी तारीफ हुई, लेकिन जब गाना रिलीज हुआ तो गाना कई वजह से ट्रोल होने लगा और इस पर खूब मीम्स बनने लगे। गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है और प्रीतम ने इस गाने का संगीत दिया है। गाने में एक वर्ड है ‘लव स्टोरियां’ इसकी वजह से इस गाने के मीम्स बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस को लगता है कि ये गाना अभय देओल की फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के गाने ‘लारी छूटे’ से कॉपी किया गया है।
https://www.instagram.com/tv/CgGngZdA49c/?utm_source=ig_web_copy_लिंक
रणबीर कपूर से जब गाने की ट्रोलिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ‘लव स्टोरिया’ के मीम पर बात की। रणबीर ने कहा- हम फिल्ममेकर और कलाकार के तौर पर कुछ क्रिएट करते हैं, हम इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित थे। मीम्स और ट्रोलिंग जिंदगी का हिस्सा है। लोगों को मेरी आलिया की केमिस्ट्री, अरिजीत की आवाज और प्रीतम का संगीत पसंद आ रहा है।
https://www.instagram.com/tv/Cez7hwgA3kf/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें आलिया भट्ट ने केसरिया गाना रिलीज से पहले एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी दोनों आंखें बंद कर सुकून से गाने को सुनते नजर आ रहे हैं। इसके साथ दोनों ही गाने को एंजॉय भी कर रहे हैं। रणबीर और अयान आलिया भट्ट की बालकनी में बैठे हुए हैं। आलिया भट्ट ने इस वीडियो के साथ लिखा- ‘फिलहाल मेरा मूड। कल आप सभी के साथ पूरा गाना शेयर करने के इंतजार नहीं कर सकती हूं।’ गाने में हिंदी के अलावा साउथ की भाषाओं में रिलीज हो रहा है।
https://www.instagram.com/reel/CcKYlRjAmul/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है ब्रह्मास्त्र फिल्म एक सुपरनेचुरल फैंटेसी फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर शिवा के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का अहम रोल है। मौनी रॉय फिल्म में निगेटिव रोल में हैं। शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो होगा। ब्रह्मास्त्र फिल्म हिंदी के अलावा तमिल,तेलुगु में भी रिलीज होगी।
https://www.instagram.com/p/CbrL8UxMDSW/?utm_source=ig_web_copy_लिंक