बुधवार, मार्च 29, 2023

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ पर लगा चोरी का आरोप, रणबीर कपूर ने कही ये बात

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का गाना ‘केसरिया’ हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने का टीजर रणबीर और आलिया की शादी के वक्त रिलीज हुआ था, रणबीर-आलिया के लुक और गाने की तब काफी तारीफ हुई, लेकिन जब गाना रिलीज हुआ तो गाना कई वजह से ट्रोल होने लगा और इस पर खूब मीम्स बनने लगे। गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है और प्रीतम ने इस गाने का संगीत दिया है। गाने में एक वर्ड है ‘लव स्टोरियां’ इसकी वजह से इस गाने के मीम्स बन रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फैंस को लगता है कि ये गाना अभय देओल की फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के गाने ‘लारी छूटे’ से कॉपी किया गया है।

रणबीर कपूर से जब गाने की ट्रोलिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ‘लव स्टोरिया’ के मीम पर बात की। रणबीर ने कहा- हम फिल्ममेकर और कलाकार के तौर पर कुछ क्रिएट करते हैं, हम इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित थे। मीम्स और ट्रोलिंग जिंदगी का हिस्सा है। लोगों को मेरी आलिया की केमिस्ट्री, अरिजीत की आवाज और प्रीतम का संगीत पसंद आ रहा है।

बता दें आलिया भट्ट ने केसरिया गाना रिलीज से पहले एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी दोनों आंखें बंद कर सुकून से गाने को सुनते नजर आ रहे हैं। इसके साथ दोनों ही गाने को एंजॉय भी कर रहे हैं। रणबीर और अयान आलिया भट्ट की बालकनी में बैठे हुए हैं। आलिया भट्ट ने इस वीडियो के साथ लिखा- ‘फिलहाल मेरा मूड। कल आप सभी के साथ पूरा गाना शेयर करने के इंतजार नहीं कर सकती हूं।’ गाने में हिंदी के अलावा साउथ की भाषाओं में रिलीज हो रहा है।

गौरतलब है ब्रह्मास्त्र फिल्म एक सुपरनेचुरल फैंटेसी फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर शिवा के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का अहम रोल है। मौनी रॉय फिल्म में निगेटिव रोल में हैं। शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो होगा। ब्रह्मास्त्र फिल्म हिंदी के अलावा तमिल,तेलुगु में भी रिलीज होगी।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress