सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को मिली राहत, 10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। वहीं अब नूपुर शर्मा के याचिका पर अगली सुनवाई भी 10 अगस्त को होगी। साथ ही केंद्र सरकार और जिन जिन राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उन राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं।
बता दें, पैगम्बर मोहम्मद पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग अलग राज्यों में 9 एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी को लेकर नूपुर शर्मा दोबारा सुप्रीम कोर्ट पहुँची थी। आज इस याचिका पर सुनवाई हुई। अपनी अर्जी में नुपर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पिछली सुनवाई में जो टिप्पणी की गई थी, उसके बाद उनकी जान को लेकर खतरा बढ़ गया है। नूपुर ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ साथ सभी FIR को दिल्ली ट्रांसफर कर एक साथ सुनवाई करने की मांग भी की थी।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पारदीवाला की बेंच के सामने नूपुर के वकील मनिंदर सिंह ने कहा है कि चूंकि पहली एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुईं। बाकी जो एफआईआर दर्ज हुई हैं वो उसी मामलें को लेकर हुईं। ऐसे में केवल एक एफआईआर जो दिल्ली में दर्ज हुई है केवल उसपर करवाई हो, बाकी सभी एफआईआर पर रोक लगाई जाए, इसके साथ-साथ अगर कोई नई एफआईआर उसी बयान को लेकर फाइल होती है तो उसपर भी कोर्ट रोक लगाए।
बता दें, नूपुर शर्मा को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में गिरफ्तार आतंकी अतहर के मोबाइल से भी नूपुर के घर का पूरा पता मिला है। जिसको लेकर सभी एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। उदयपुर और अमरावती में दो लोगों की हत्या नूपुर शर्मा मामले में ही कि गई थी।