NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विपक्ष के हंगामे के बीच 21 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित

मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को महंगाई और जीएसटी दरों में वृद्धि व अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी 4 बजे तक स्थगित की गई है। इससे पहले लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हुई थी।

इससे पहले कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नारेबाजी की। प्रदर्शन में राहुल गांधी भी मौजूद थें।

विपक्ष महंगाई, डेयरी और फूड प्रोडक्ट पर जीएसटी लगाए जाने और अग्निपथ स्कीम को वापस लेने को लेकर हंगामा कर सकता है।

18 बैठकें, पेश हो सकते हैं 32 बिल

12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं।

इनमें से 24 नए हैं। 35 लंबित हैं। आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं।

चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।