विपक्ष के हंगामे के बीच 21 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को महंगाई और जीएसटी दरों में वृद्धि व अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी 4 बजे तक स्थगित की गई है। इससे पहले लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हुई थी।
Parliament #MonsoonSession | Rajya Sabha adjourned for the day; to meet at 11 am tomorrow amid Opposition ruckus on GST and inflation issues.
— ANI (@ANI) July 20, 2022
इससे पहले कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नारेबाजी की। प्रदर्शन में राहुल गांधी भी मौजूद थें।
विपक्ष महंगाई, डेयरी और फूड प्रोडक्ट पर जीएसटी लगाए जाने और अग्निपथ स्कीम को वापस लेने को लेकर हंगामा कर सकता है।
18 बैठकें, पेश हो सकते हैं 32 बिल
12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं।
इनमें से 24 नए हैं। 35 लंबित हैं। आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं।
चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।