NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आतंक के मुद्दे पर भाजपा जदयू आमने सामने, BJP बोली- ‘बिहार बना देश विरोधी गतिविधियों का अड्डा, जदयू ने दिया करारा जवाब

बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारी में हाल में खुलासा हुए पटना टेरर मॉड्यूल पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी नेता अब खुलकर हर जिले में टेरर मॉड्यूल का ट्रेनिंग सेंटर होने की बात कह रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बयान दिया है। उन्होंने बिहार बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमला होने के सवाल का जवाब दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अच्छे से हैं। बिहार के प्रत्येक जिले में पीएफआई का जो आतंकी मॉड्यूल बन गया है। सभी आतंकी मॉड्यूल को तोड़ा जाएगा। इस देश के विरुद्ध साजिश का अड्डा बिहार बना था। प्रशासन ने उसे तोड़ने का काम किया है। हालांकि, उन्होंने प्रशासन में विश्वास जताया है।

उन्होंने कहा कि बिहार का हर जिला आतंकियों का टेरर मॉड्यूल बन गया है। उसे तोड़ा जाएगा। बिहार में एक तरह से अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है। भारत को बर्बाद करने के लिए,आतंकियों का कनेक्शन बिहार से जरूर निकल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अभी बिहार सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है। संजय ने कहा कि  2016 से लेकर अब तक जितने भी आतंकियों को यहां पर ट्रेनिंग मिली है उसका नेटवर्क तोड़ा जाएगा। हाल फिलहाल में आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है। इसका मतलब है कि बिहार में स्लीपर सेल भारी संख्या में मौजूद है और इस नेटवर्क को प्रशासन जल्दी तोड़ेगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद जदयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। संजय जायसवाल के आरोपों से ठीक उलट उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के सभी नागरिक महफूज हैं। मुख्यमंत्री बिहार के लोग को किसी प्रकार की समस्या नहीं होंगे देंगे। उन्होंने कहा कि वही कुछ लोग है. जो कानून को हाथ में लेते हैं। उन पर सरकार कड़ी करवाई करेगी।