लड़की ने भरी मेट्रो में किया डांस, वायरल वीडियो देख लोगों ने कुछ ऐसा कहा
हैदराबाद मेट्रो के अंदर इंस्टाग्राम रील्स के लिए डांस करती हुई महिला का वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद संबंधित महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो हैदराबाद मेट्रो का बताया जा रहा है। यह लड़की मेट्रो स्टेशन पर भी डांस करती नजर आई है। मेट्रो सवारों ने जहां इस डांस का मजा लिया, वहीं स्टेशन से आने जाने वाले भी उसे निहारते रहे।
💃 Dance On Hyderabad Metro 🚄
When did this happen??? pic.twitter.com/ZilPdia9fx
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) July 20, 2022
एक यूजर्स ने लिखा, क्या मेट्रो स्टेशनों को पिकनिक स्पॉट और डांस फ्लोर के रूप में बदल दिया है?
दूसरे यूजर ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड को टैग करते हुए लिखा- ये कैसी विडंबना है, क्या आप मेट्रो ट्रेनों में इसकी इजाजत दे रहे हैं?
एक अन्य ने लिखा, अगर लड़की के डांस से किसी को नुकसान नहीं पहुंच रहा तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा महिला की आलोचना किए जाने के बाद हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा था कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।