हल्की बारिश से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंसा, अखिलेश यादव ने कहा- आधा अधूरा विकास
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन बड़े ढोल नगाड़ों के साथ किया थी। लेकिन महज पाँच दिनों में ही एक्सप्रेसवे के लिए किए गए सारे दावों की पोल खुल गयी है। प्रधानमंत्री ने लोकार्पण करते समय जिस एक्सप्रेसवे को मिशाल बताया था, उसी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हल्की बारिश में ही हवा निकल गया।
आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीकों की सहायता से बनाया गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा हल्की बारिश के बाद धंस गया है। जालौन में सड़क का हिस्सा धंस गया है। बुधवार रात बारिश के कारण सड़क धंस गया था, जिसके बाद एक्सप्रेसवे का ध्यान रखने वाली संस्था यूपीईआईडीए ने रात में ही सड़को की मरम्मत शुरू कर दी थी। सड़क की धसने की तस्वीर जैसे ही सार्वजनिक तौर पर सामने आई, वैसे ही विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया।
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा गया कि “बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे की पोल। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बारिश में निकला दम। अधूरे एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंडियो के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार कर रही जनता को गुमराह। शर्म करो प्रचारजीवी सरकार।”
बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे की पोल।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बारिश में निकला दम।
अधूरे एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंडियो के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार कर रही जनता को गुमराह।
शर्म करो प्रचारजीवी सरकार। pic.twitter.com/9SymyjdXye
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 21, 2022
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धंसे हुए सड़क का वीडियो ट्वीट करके भाजपा के विकास को आधा अधूरा बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।”
ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए।
अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना। pic.twitter.com/Dcl22VT8zv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2022