NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
“मनीष सिसोदिया कट्टर ईमानदार है”, सीबीआई जांच पर भड़के केजरीवाल, भाजपा का पलटवार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल्द ही सीबीआई गिरफ्तार कर सकती है। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कही। उन्होंने कहा कि नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर जो आरोप मनीष सिसोदिया पर लगाये गए हैं, वो बेबुनियाद है। उन्होंने कहा, हम जेल और फाँसी से नहीं डरते। मुख्यमंत्री ने मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार और देशभक्त बताया।

प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमने तीन चार महीने पहले ही बता दिया था कि ये लोग मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाले हैं।” केजरीवाल ने कहा, ” जब हमने इनके लोगों से पूछा कि किस केस में गिरफ्तार किया जाएगा। तो इनके लोगों ने बताया कि अभी कोई केस नहीं है लेकिन खोजा जा रहा है।” केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “तुम लोग सावरकर के औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह को आदर्श मानते हैं, हमें फाँसी और जेल से डर नहीं लगता।”

क्या है मामला?

दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा लागू की गई शराब नीति की जाँच सीबीआई करेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जाँच की सिफारिश की है। यह सिफारिश एलजी विनय सक्सेना के मुख्य सचिव के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के बाद कि गई है। इस सिफारिश के बाद हंगामा इसलिए मचा हुआ क्योंकि इस रिपोर्ट में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।

भाजपा ने किया पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल के आरोपो पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले जितेंद्र तोमर को कट्टर ईमानदार कहा, फिर सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार कहा और अब मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार कह रहे है। उन्होंने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि , अब नए कट्टर ईमानदार का स्कूल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहा हूँ। पूनावाला ने दावा किया कि दिल्ली में कोई नया स्कूल नहीं बनाया गया है। 800 स्कूलों में कोई प्रिंसिपल नियुक्त नहीं किया गया है।

https://twitter.com/GemsOfTVDebates/status/1550393386804264961?t=ZsEv1d9mYjnEMRx468GEzw&s=१९