NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शिक्षा भर्ती घोटाला: ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ की सहयोगी व अन्य पर छापेमारी के बाद ₹20 करोड़ कैश किया ज़ब्त

पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी है। इस छापेमार कार्रवाई में ईडी को 2 हजार और 500 रुपए के नोटों का अंबार मिला है।

इन नोटों की कीमत करीब 20 करोड़ के करीब है।

यह छापेमारी कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में की गई थी। ईडी ने बताया है कि इस राशि के एसएससी घोटाले से होने वाली आय होने का संदेह है।

इस लिस्ट में मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। इन सभी का नाम बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में आ चुका है।

ईडी को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी गई। कई घंटों की रेड में नोटों का अंबार सामने आ गया है।

अभी भी जांच एजेंसी उनके घर पर ही मौजूद है। ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके घर से 20 फोन भी जब्त किए हैं। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अर्पिता उन फोन के जरिए क्या करती थीं?