बुधवार, मार्च 29, 2023

उत्तर प्रदेश: सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाया; जनवरी से एरियर भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया है जो 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी ट्वीट में बताया गया है कि यह वृद्धि 1 जनवरी, 2022 से ही प्रभावी होगी यानी वेतन और पेंशन दोनों में बैक डेट से छह महीने का एरियर भी मिलेगा। योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

योगी सरकार की इस घोषणा का लाभ यूपी के 16 लाख सरकारी कर्मचारी, शिक्षक वगैरह और 11.52 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “इससे राज्य के 22 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।” गौरतलब है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना’ का शुभारंभ किया था।

हाइलाइट्स

1. योगी सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि करने का बड़ा निर्णय लिया है।

2. राज्य सरकार ने एक जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% कर दिया है।

3. इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों को अगस्त से तीन फीसद की बढ़ी दर से डीए का नगद भुगतान किया जाएगा।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress