NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
“यह स्पष्ट है, ममता दीदी भ्रष्ट है”, टीएमसी मंत्री के गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थी चटर्जी के करीबियों पर ईडी के छापा में बरामद पैसे के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा ने प्रेस वार्ता करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ” पार्थी चटर्जी का ममता बनर्जी ने काफी प्रशंसा की है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “कल आपने एक दृश्य देखा होगा कि पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के करीबी दोस्त के घर से 21 करोड़ रुपये नगद और सोना ED द्वारा बरामद किया गया है। इस व्यक्ति की मुख्यमंत्री ममता जी ने काफी बार प्रशंसा भी की है।” उन्होंने कहा कि हम उन नेताओं के पाखंड को बेनकाब करना चाहते हैं जो जांच एजेंसियों को डराने और जांच की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की पूरी कोशिश करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भ्रष्ट बताया है। उन्होंने कहा एक तरफ़ हम सोनार बांग्ला की बात करते हैं लेकिन ममता दीदी की सरकार का मक़सद इसे लाचार बांग्ला बनाने का है। अब तो ये स्पष्ट है की ममता दीदी भ्रष्ट है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह झारखंड में, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी से, महाराष्ट्र के एक मंत्री जिसने हजारों करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं, केरल के मुख्यमंत्री स्वयं सोने की स्मगलिंग में फंसे हुए हैं और कांग्रेस के परिवारवाले जो अचानक रहस्यमय तरीके से जमीन के मालिक बन गए। इन सबमें एक समान बात यह है कि ये सब जांच एजेंसियों और जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए जुलूस के साथ निकलते हैं।

बता दें, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर ईडी ने शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की, जिसमें लगभग 20 करोड़ से अधिक पैसा बरामद किया गया है। यह मामला पहले सीबीआई के पास था। लेकिन तब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी सामने आ गया। ऐसे में तब इस केस के साथ ईडी भी जुड़ गई और अर्पिता से लेकर पार्थ तक, कई हाई प्रोफाइल लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं।