चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा मंथन, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का बैठक शुरू
आगामी विधानसभा और 2024 लोकसभा के मद्देनजर भाजपा के द्वारा एक बड़ा बैठक किया जा रहा है। इस बैठक की अहमियत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं। यह बैठक दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया है।
#WATCH PM Modi takes part in Mukhyamantri Parishad meeting at BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/SGQnG9RKp2
— ANI (@ANI) July 24, 2022
बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है, उसको कैसे आम लोगों तक पहुँचाया जाए, इस बात पर मंथन होगा। खास कर जिन राज्यों में आने वाले समय में चुनाव है, वहाँ अंतिम लोगों तक पहुंच कर केंद्र सरकार के योजनाओं के लाभ को बताया जाएगा। साथ ही इस बैठक में बेहतर प्रशासन, हर घर तिरंगा अभियान, राज्यों में आपसी तालमेल कैसे बेहतर करना शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के जीत के बाद देशभर के एक हज़ार से अधिक आदिवासी गावँ में जाकर जश्न मनाने पर भी रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में कई राज्यों के प्रदर्शन अच्छी करने के लिए रोडमैप बनाया जाएगा।
बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हो रहे हैं।