राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- आय दोगुनी का वादा करके किया यातना दोगुनी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एकबार फिर मोदी सरकार पर हमलावर नज़र आ रहे हैं। इस बार राहुल गांधी ने किसानों के हालात को लेकर हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 2022 तक आय दोगुनी करने को कहा था और यातना दोगुनी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करके “पीएम किसान उत्पीड़न योजना” के बिंदुओं को गिनवा कर सरकार पर कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा कि “पीएम ‘किसान उत्पीड़न’ योजना: शहीद किसानों को मुआवज़ा नहीं, किसान आत्महत्या के आंकड़ें नहीं, ‘मित्रों’ के कर्ज़ माफ़, किसानों के नहीं, ‘सही MSP’ का झूठा वादा, फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को 40,000 करोड़ का फायदा। 2022 तक करनी थी ‘आय दोगुनी’, कर दी ‘यातना दोगुनी’।
PM ‘किसान उत्पीड़न’ योजना:
– शहीद किसानों को मुआवज़ा नहीं
– किसान आत्महत्या के आंकड़ें नहीं
– 'मित्रों' के कर्ज़ माफ़, किसानों के नहीं
– ‘सही MSP’ का झूठा वादा
– फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को ₹40,000 Cr का फायदा2022 तक करनी थी 'आय दोगुनी', कर दी 'यातना दोगुनी'
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2022
बता दें, 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। हालांकि आजतक सरकार के अनेक योजनाओं को लाने के बाबजूद अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो सके हैं। वहीं केंद्र सरकार ने धान व रबी की फसल को एमएसपी पर खरीदकर किसानों को सीधा फायदा दिया हैं । जिसके कारण किसानों की आय बढ़ोतरी दर्ज की गयी हैं । विपक्ष और कुछ किसान संगठनों के द्वारा समय समय पर सरकार पर निशाना साधा जाता रहा है।