पीएफआई के खिलाफ एक्शन में एनआईए, बिहार में तबातोड़ छापेमारी, दिल्ली में कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति
बिहार के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद लगातार एनआईए एक्शन में नज़र आ रही है। पिछले ही दिनों एनआईए ने दरभंगा, पटना समेत कई जिलों में छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक चीज़े बरामद की है। साथ ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। अब एनआईए ने संदिग्ध लोगों को नोटिस भी भेजना शुरू कर दिया है।
NIA conducts searches at multiple locations in Bihar in the PFI Phulwarisharif case of Patna, Bihar. The searches conducted today have led to seizure of digital devices and various incriminating documents. Further investigations in the case are in progress. pic.twitter.com/yGZuK3OrTZ
— ANI (@ANI) July 28, 2022
पटना टेरर मॉड्यूल पर एनआईए एक्शन में
एनआईए ने दरभंगा के सनाउल्लाह के घर पर नोटिस चस्पा किया है। एनआईए ने सनाउल्लाह को 4 अगस्त तक पेश होने को कहा है। सनाउल्लाह के घर चस्पा की गई नोटिस में पटना स्थित एनआईए दफ्तर पहुंचने के लिए कहा गया है। सनाउल्लाह के घर चस्पा नोटिस में कहा गया है कि वो 4 अगस्त को दिन में 10 बजकर 30 मिनट पर पटना दफ्तर पहुंचे। अबतक एनआईए ने पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पटना टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद 26 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया था। सनाउल्लाह पीएफआई का सदस्य बताया जा रहा है। जो अभी फरार चल रहा है। वही कुछ और संदिग्ध पीएफआई के नामजद आरोपी फरार चल रहा है।
Bihar | National Investigation Agency (NIA) teams reached Shankarpur village in Darbhanga in connection with the Phulwari Sharif case having links with extremist outfit Popular Front of India (PFI) pic.twitter.com/SPUCZWxuyo
— ANI (@ANI) July 28, 2022
पीएफआई के कार्यक्रम को नहीं मिली इजाज़त
दरअसल, आज पीएफआई का एक कार्यक्रम दिल्ली के अंबेडकर भवन में होना था। इस कार्यक्रम का शीर्षक “सेव द रिपब्लिक पीपल कॉन्फ्रेंस” रखा गया था। लेकिन विश्व हिन्दू परिषद के शिकायत के बाद इस कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस ने आयोजित करने की अनुमति नहीं दी है। विश्व हिंदू परिषद ने शिकायत में यह कहा था कि पीएफआई देशभर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। इसलिए इन्हें कार्यक्रम करने की अनुमति ना मिले।
Delhi Police denied permission for a PFI rally which is scheduled to be held on July 30th in Delhi
— ANI (@ANI) July 29, 2022
बता दें, पीएफआई का नाम लगातार कई संदिग्ध कृत्यों में आया है। जिसको लेकर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की भी माँग किया जा रहा है। उदयपुर और अमरावती में हत्या के मामले में भी पीएफआई का नाम सामने आया था। रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर देश कई हिस्सों में हिंसा हुआ था। उसमें भी पीएफआई का नाम सामने आया था। एनआईए और स्थानीय पुलिस लगातार पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि केंद्र सरकार का मानना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, समय आने पर पीएफआई पर करवाई की जाएगी।