अगले पाँच दिनों में होगी इन राज्यों में भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई को पंजाब, उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में और 31 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। मौसम एजेंसी ने कहा कि एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व तमिलनाडु में
कोमोरिन क्षेत्र में निचले क्षोभमंडल स्तर पर बना हुआ है।
Press Release (i) Heavy rainfall activity likely to continue over Northwest Indian plains today and decrease thereafter.
(ii) Heavy to very heavy rainfall activity likely to continue over the Western Himalayas during next 5 days. @ndmaindia @DDNewslive @moesgoi pic.twitter.com/PmO5S592s1
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2022
अपने दैनिक बुलेटिन में आईएमडी ने कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में गरज के साथ हल्की/मध्यम बरसात और बिजली गिरने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के अनुसार आंतरिक तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है।
(iii) Very heavy rainfall activity likely over Sub-Himalayan West Bengal during 30th-31st July, over Bihar during 31st July-01st August and heavy rainfall over remaining parts of East & Northeast India during 30th July-02nd August and decrease thereafter.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2022
इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि 30 जून को झारखंड में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। 29 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान बिहार, 31 जुलाई को गंगीय पश्चिम बंगाल, 30 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान रायलसीमा में बारिश हो सकती है।
(iv) Rainfall activity is likely to gradually enhance over Peninsular India from tomorrow, the 31st July, 2022.
Details are available at https://t.co/likvPfzQvN
& National Weather Bulletin is available at https://t.co/FgQn5Ev4Bj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 30, 2022
मौसम विभाग ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।