NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ट्वीटर ने इंडिया में जारी किया नया वॉयस DMs  फीचर, आप भेज सकते हैं ऑडियो मैसेज

ट्वीटर ने इंडिया में एक नया फीचर लांच किया है, इसके जरिए आप DM यानि कि डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हो। इस फीचर को बुधवार 17 फरवरी से धीरे – धीरे ब्राज़ील और जापान और भारत के उपभोगता के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब 140 सेकंड लंबे वॉयस मैसेज को डायरेक्ट मैसेज में भेज सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है।

ऐसे भेजे वॉयस मैसेज

वॉयस मैसेज भेजने का तरीका बहुत आसान है। इसके लिए यूजर्स को अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग आइकन पर टैप करना होगा. इसे खत्म करने के लिए एक बार फिर टैप करना होगा. यूजर्स रिकॉर्ड मैसेज फिर से सुन सकते हैं।

वहीँ, IOS यूजर के पास किसी मैसेज को भेजने के लिए किसी मैसेज की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग आइकन को प्रेस कर होल्ड करने का भी ऑप्शन है. इसके बाद यूजर्स मैसेज को सीधे भेजने के लिए आइकन को स्वाइप कर रिलीज़ कर सकते हैं।

फिलहाल ट्वीटर ने ये फीचर केवल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है. हालांकि, यूजर्स वेब ब्राउजर के जरिए भी मिलने वाले वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं. ट्विटर ने कहा कि इस नए फीचर के बाद लोगों को अपने आप को एक्सप्रेस करने का एक और मौका मिलेगा।

ट्वीटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा कि ट्वीटर के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। इसलिए हम यहाँ पर लोगों को बेहतर अनुभव देने के लिए काम कर रहे हैं। यहीं वजह है कि हम भारत में ट्वीटर में लगातार नए फीचर एड करते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम वॉयस मैसेज के इस फीचर को एड करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।


ये भी पढे: आजादी के बाद पहली बार महिला की होगी फांसी, जुर्म सुनकर रह जाएंगे दंग


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp