आखिर ऐसा क्या हो गया कि अचानक सदन में ही कच्चा बैंगन खाने लगीं टीएमसी सांसद
महंगाई के मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में आज एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। ममता बनर्जी की सांसद काकोली घोष हाउस में बहस के दौरान बैगन को कच्चा खाने लग गईं। उनका कहना था कि साल में चार बार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। बैगन हाथ में लेकर उन्होंने कहा कि वो अगर सब्जी को कच्चा खा जाती हैं तो पैसे की काफी बचत होती है।
TMC सांसद काकोली घोष संसद सत्र के दौरान महंगाई का मुद्दा उठा रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि LPG के दाम इतने बढ़ गए हैं, क्या सरकार हमें कच्चा खाने की आदत दिलाना चाहती है? ये कहते हुए काकोली घोष ने कच्चा बैंगन खा कर दिखाया. #KakoliGhoshDastidar #Viral pic.twitter.com/d9E1hkNu6D
— The Lallantop (@TheLallantop) August 1, 2022
काकोली घोष की बात पर सदन के बाकी सदस्य मुस्कुराते देखे गए। ध्यान रहे कि लंबे गतिरोध के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज चार बर्खास्त सांसदों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति प्रदान की थी। इससे पहले सांसदों की बर्खास्तगी को खत्म करने को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया था। इसके पास होने के बाद उनकी सस्पेंशन पर रोक लग गई।
गतिरोध खत्म होने के बाद हाउस में महंगाई को लेकर बहस हुई। विपक्ष के सदस्यों ने सरकार पर तीखे हमले किए। उनका कहना था कि महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आम आदमी के लिए दो जून की रोटी खाना भी मुश्किल होता जा रहा है। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। पेट्रोल-डीजल के साथ गैस सिलेंडर महंगा होने से आम आदमी की तकरीबन कमर ही टूट चुकी है।