बाजार में कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन? पढ़े AIIMS के निदेशक ने क्या कहा
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन बाजार में आ जाएगा। गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन खुले बाजार में तभी उपलब्ध होगा, जब प्राइम टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा और आपूर्ति व मांग में समानता होगी। उम्मीद है कि 2021 के अंत या उससे पहले वैक्सीन बाजार में आ जाएगी। बुधवार को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने के बाद डॉ. गुलेरिया ने कहा, ‘मैं सब से कहना चाहता हूं कि वैक्सीन से न घबराएं और टीका लगवाएं। कोरोना संक्रमण से हालात अब लगभग सामान्य हो चुके हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बहुत अच्छी है। लेकिन इसे हमें ठीक बनाए रखना होगा। उसके लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है’।
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने 16 जनवरी 2021 को एम्स में वैक्सीन का पहला डोज लिया था। दूसरा डोज 28 दिन के बाद लेना होता है। बुधवार को वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद उन्होंने ये बातें कहीं। इससे पहले मंगलवार को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने भी एम्स में स्वदेशी कोवैक्सीन टीके की दूसरी डोज ली। उन्होंने 16 जनवरी को टीके की पहली डोज ली थी।
स्वदेशी टीके पर भरोसा रखे
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश के लोग स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा रखें। वैक्सीन लगवाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों से दूर रहें। भारत में बनी वैक्सीन उपयोगी है।
ये भी पढे: क्या कांग्रेस बचा पाएगी पुडुचेरी में अपनी सरकार, जानिए पूरा सियासी गणित