अमेरिका ने दिखाया दम, ड्रैगन का नहीं दिखा कोई डर; ताइवान में पेलोसी ने ली एंट्री
चीन की तमाम धमकियों के बाद भी अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए अपनी उच्च अधिकारी नैंसी पेलोसी को आखिरकार ताइवान भेज ही दिया है। अमेरिकी वायु सेना के विमान C-40C और SPAR19- चीनी सरकार और सैन्य अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद चीनी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते हुए ताइवान पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैंसी पेलोसी इसी विमान से ताइवान पहुंच चुकी हैं।
नैन्सी पेलोसी ने ताइवान पहुंचते ही कहा, ‘हमारे प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है। ताइवान के नेतृत्व के साथ हमारी चर्चा हमारे साझेदार के लिए हमारे समर्थन की पुष्टि करती है और साझा हितों को बढ़ावा देती है, जिसमें एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को आगे बढ़ाना शामिल है।’
A visit to Taiwan by US Speaker Pelosi would constitute a gross interference in China’s internal affairs, greatly threaten peace & stability across Taiwan Strait, severely undermine China-US relations & lead to very serious situation & grave consequences: Chinese Embassy in India pic.twitter.com/zbzyDSWwTl
— ANI (@ANI) August 2, 2022
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा कि ताइवान के 23 मिलियन लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच एक विकल्प का सामना करती है।
China slams 'extremely dangerous' US actions in Taiwan as US House of Representatives Speaker Nancy Pelosi visits: AFP News Agency
— ANI (@ANI) August 2, 2022
बता दें कि नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने की खबर से पहले दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक किया जाने वाला विमान अमेरिकी वायु सेना का जेट था। इस जेट ने कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी। इंटरनेट यूजर्स ताइवान की यात्रा पर यूएस हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी को ट्रैक करना चाह रहे थे।