NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर भड़का चीन, 20 लड़ाकू विमान द्वीप राष्‍ट्र में घुसे

अमेरिकी संसद के निचले प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार की रात ताइवान पहुंचीं। उनकी यात्रा से चीन और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। चीन की सेना ताइवान स्ट्रेट की ओर बढ़ गई है।

समाचार एजेंसी एएफपी ने चीन की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया है कि अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बीच चीन के एसयू-35 लड़ाकू विमानों ने ताइवान स्ट्रेट पार किया।

इससे पहले चीन ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा था कि अगर पेलोसी ताइवान जाती हैं तो अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी होगी।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने सोमवार को कहा था कि अगर पेलोसी ताइवान का दौरा करती हैं तो यह “चीन के आंतरिक मामलों में एक बड़ा हस्तक्षेप” होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इसके “बहुत गंभीर परिणाम” होंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पेलोसी के ताइवान की यात्रा करने की खबरें आने के बाद से ही चीन ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया था।

चीन ने चेतावनी दी थी कि अगर वे द्वीप का दौरा करती हैं तो उसकी सेना कभी भी “बैठे रहने की मूर्खता नहीं करेगी।”