मंगलवार, मार्च 28, 2023

Good News: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर; जुलाई में बेरोज़गारी दर घटी

रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर है। मॉनसून के दौरान कृषि गतिविधियां बढ़ने से जुलाई महीने में देश की बेरोजगारी दर घटकर 6.80 प्रतिशत पर आ गई। एक महीने पहले जून में यह 7.80 प्रतिशत पर थी।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर घटकर 6.14% रही जो जून में 8.03% थी।

वहीं, शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर जून के मुकाबले बढ़कर 8.21% हो गई। सीएमआईई के मुताबिक, जुलाई में बेरोज़गारी दर कम होने में मुख्य रूप से कृषि संबंधी रोज़गार में वृद्धि की अहम भूमिका रही।

सीएमआईई की मासिक रिपोर्ट कहती है कि जुलाई में शहरी क्षेत्र में रोजगार छह लाख तक कम हो गए। इस तरह जून के 12.57 करोड़ शहरी रोजगार की तुलना में जुलाई में यह संख्या 12.51 करोड़ रह गई।

उत्तर प्रदेश में जून की तुलना में बढ़ी बेरोजगारी

उत्तर प्रदेश में जुलाई में बेरोजगारी की दर 3.3 फीसदी थी जो जून महीने में 2.8 फीसदी पर थी। इसमें बढ़त देखी गई है।

ओडिशा में सबसे कम 0.9 फीसदी जबकि उसके बाद मेघालय में 1.5 फीसदी बेरोजगारी रही। पंजाब में 7.7, दिल्ली में 8.9 फीसदी बेरोजगारी दर जुलाई में रही।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress