Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में मायावती ने बीजेपी उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को दिया समर्थन
उपराष्ट्रपति पद पर होने वाले चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा व एनडीए के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
बसपा सुप्रीमो ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
मायावती ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बसपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को अपना समर्थन दिया था।
1. सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2022
मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित एवं अपनी मुहिम को ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है और मैं आज इसकी औपचारिक घोषणा कर रही हूं।”
मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘‘सर्वविदित है कि देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता एवं विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए अंतत: चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी 6 अगस्त को चुनाव होगा।”
उपराष्ट्रपति का चुनाव भी राष्ट्रपति चुनाव की तह इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए होता है। इस पद पर निर्वाचित शख्स जनप्रतिनिधियों की पसंद होता है।
राष्ट्रपति चुनाव में मनोनीत सांसद वोट नहीं डाल सकते हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में ऐसा नहीं है। उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के मननीत सदस्य भी वोट कर सकते हैं। इस तरह से उपराष्ट्रपति चुनाव में दोनों सदनों के 790 सदस्य वोटिंग में हिस्सा लेते हैं।