ईडी ने छापेमारी के बाद दिल्ली में कांग्रेस के स्वामित्व वाले हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को किया सील
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली में स्थित कांग्रेस के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड ऑफिस को सील कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड कार्यालय को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए।
#CLARIFICATION दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील करते हुए निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। pic.twitter.com/OPmr2FBPGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
केंद्रीय एजेंसी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के एक हफ्ते बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार के बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित ऑफिस और 11 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता हेराल्ड हाउस की इमारत के बाहर जमा हो गए और छापेमारी के विरोध में प्रदर्शन किया।
दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। pic.twitter.com/fiGo153Ux2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
अधिकारियों ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की आपराधिक धाराओं के तहत छापे मारे जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाने के लिए अतिरिक्त सबूत एकत्र किए जा सकें कि धन का लेन-देन किसके बीच हुआ। ईडी ने इस मामले में हाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी तथा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं से पूछताछ की थी।