NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा नेता आजम खान की हालत गंभीर, लखनऊ मेदांता की आईसीयू में चल रहा इलाज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक मो. आजम खान की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें गुरुवार को गंभीर हालत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेदांता अस्पताल की ओर से बताया गया कि आजम खान को फेफड़ों के निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उनका इलाज चल रहा है।

सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि गुरुवार को आवश्यक जांच के बाद आजम खान को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। आजम खान की तबीयत अभी स्थिर है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है।

अपने कारावास के वक्त से ही खराब सेहत से परेशान हैं सपा नेता

कोरोना काल के दौरान पिछले वर्ष मई में कोविड संक्रमित हो चुके आजम खान अपने कारावास के वक्त से ही खराब सेहत से परेशान हैं। सीतापुर में जेल में रहते कोरोना की दिक्कतों के चलते उन्हें दो बार मेदांता अस्पताल में ही रहना पड़ा था।

गत 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे

बता दें, खराब सेहत के आधार पर आजम ने कई बार जेल से जमानत भी मांगी थी, लेकिन यूपी की अदालतों से उन्हें राहत नहीं मिली। आजम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 27 महीने बाद आजम खान गत 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे।