राज्यपाल ने दिया समय, कल शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार

ताजा जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के आग्रह को राजभवन ने स्वीकार कर लिया है और शपथ ग्रहण के लिए कल शाम दो बजे का समय दे दिया है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

तेजस्वी-नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया। महागठबंधन में निर्दलीय समेत 164 विधायकों समेत 7 पार्टियां हैं। वहीं तेजस्वी यादव ज्यादा उत्साह में दिखे। उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है। हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ।

इससे पहले नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ एक बार फिर राजभवन पहुंचे और विधायकों से समर्थन की चिट्ठी के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं इस्‍तीफा देने के तुरंत बाद नीतीश कुमार दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। वहां उनकी तेजस्‍वी यादव के साथ बैठक हुई।

पुराना गठबंधन टूटा, नया तैयार

बिहार में एनडी गठबंधन टूट गया है और जेडीयू ने आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही उन्होंने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपते हुए नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दलों की बैठक में बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया गया। अब वे महागठबंधन के साथ बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं। जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नई सरकार को लेकर नीतीश को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपके इंतजार में है।