विवेक अग्निहोत्री का अक्षय या आमिर किस पर निशाना? बोले- बॉलीवुड में 20-30 साल की लड़की से…
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही है। फिल्म कई कारणों से विरोध का सामना कर रही है और सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी लेवल बहुत ही कम है। इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का एक ट्वीट चर्चा में है जिसमें उन्होंने उम्रदराज बॉलीवुड सितारों द्वारा जवान लड़कियों के साथ रोमांस करने की बात पर तंज कसा है।
LSC बायकॉट के बीच विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट
विवेक अग्निहोत्री ने शुक्रवार को किए एक ट्वीट में लिखा, ‘किसी फिल्म की क्वालिटी के बारे में तो भूल जाइए, जब एक 60 साल का हीरो 20-30 साल की लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है, जवान दिखने के लिए अपने चेहरों को फोटोशॉप कर रहा है, तो बॉलीवुड के साथ कुछ बुनियादी रूप से बहुत गलत है।’
Forget the quality of a film, when 60 yr old heroes are desperate to romance 20/30 yr old girls, photoshopping faces to look young, there is something fundamentally wrong with Bollywood.
‘Looking young & cool’ has destroyed Bollywood. And only one person is responsible for this.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 12, 2022
60 साल का हीरो 20 साल की लड़की के कर रहा रोमांस!
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जवान और कूल दिखने ने बॉलीवुड को तबाह कर दिया है और इस सबके लिए सिर्फ एक ही शख्स जिम्मेदार है।’ हालांकि विवेक अग्निहोत्री ने उस एक शख्स का नाम नहीं लिखा है लेकिन 60 साल के एक्टर्स द्वारा 20-30 साल की एक्ट्रेस के रोमांस करने की बात को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
आमिर खान का अक्षय कुमार, किस पर निशाना?
मालूम हो कि 57 साल के अक्षय कुमार ने फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में 33 साल की भूमि पेडनेकर संग काम किया है। वहीं 53 साल के आमिर खान की फिल्म भी हाल ही में रिलीज हुई है। ऐसे में विवेग अग्निहोत्री का निशाना आमिर खान की तरफ है या फिर अक्षय कुमार की तरफ, ये कहना मुश्किल है। हालांकि कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग आमिर खान को ही घेरने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।