NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रॉस टेलर को राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक ने जमाया था थप्‍पड़

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

टेलर ने इस पुस्तक में बताया है आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए जब वह एक मौके पर शून्य पर आउट हो गए थे तो टीम के एक मालिक ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए थे.

रॉस टेलर ने कहा, ”2011 में मोहाली में खेले गए एक मैच के दौरान में जीरो पर आउट हो गया था. इस बात को लेकर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझे तीन चार बार थप्पड़ लगाए.”

रॉस टेलर ने आगे कहा, ”भले ही उन्होंने ऐसा मजाक में किया था. उन्होंने मुझे कहा कि हम तुम्हें जीरो पर आउट होने के लिए इतना पैसा नहीं देते हैं. ऐसा करने के बाद वो हंसने लगे. थप्पड़ जोर से नहीं लगाए गए. लेकिन आईपीएल जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर आप इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं.”

बता दें कि रॉस टेलर ने केवल 2011 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेला। इसके बाद वो दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स चले गए और बाद में पुणे वॉरियर्स।

टेलर ने 55 आईपीएल मैचों में 1017 रन बनाए।