NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उत्तर प्रदेश: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसवालों ने किया मस्त नागिन डांस, देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीलीभीत (यूपी) के एक थाने में दारोगा और सिपाही ने ‘नागिन डांस’ किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इस मजेदार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पार्टी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली में हुई। पुलिसवालों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जोरदार आयोजन किया।

इस वीडियो में सभी पुलिसकर्मियों ने जम कर डांस किया। पहले सभी देशभक्ति गीत पर नाचते दिखे उसके बाद नागिन डांस पर ऐसा रंग जमाया कि क्या कहा जाए।

वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी तालियां बजाते हुए जबकि कुछ अन्य मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं।

उधर इलाके के सीओ का कहना है कि इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो संज्ञान में आया है। हालांकि अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।