उत्तर प्रदेश: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसवालों ने किया मस्त नागिन डांस, देखें वीडियो
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीलीभीत (यूपी) के एक थाने में दारोगा और सिपाही ने ‘नागिन डांस’ किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
इस मजेदार पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पार्टी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली में हुई। पुलिसवालों ने स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए जोरदार आयोजन किया।
इस वीडियो में सभी पुलिसकर्मियों ने जम कर डांस किया। पहले सभी देशभक्ति गीत पर नाचते दिखे उसके बाद नागिन डांस पर ऐसा रंग जमाया कि क्या कहा जाए।
वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी तालियां बजाते हुए जबकि कुछ अन्य मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं।
मैं नागिन तू सपेरा… स्वतंत्रता दिवस पर दिखा UP Police का नया अवतार.. पूरनपुर थाना पीलीभीत। पीलीभीत पुलिस का आजादी का जश्न… कड़ी मेहनत के बाद इतना तो हक बनता है। @pilibhitpolice #AzadiKaAmritMahotsav #Jashn #mastitime #pilibhit_police pic.twitter.com/4VkmPSKsYP
— Hareram H. sharma (The Great Bihari) (@Hareram77874168) August 15, 2022
उधर इलाके के सीओ का कहना है कि इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो संज्ञान में आया है। हालांकि अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।