BJP ने कहा- केजरीवाल ही हो सकते हैं CBI के इनफॉर्मर, भेजना चाहते हैं जेल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के साथ ही भाजपा उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल के बिना दिल्ली में और आम आदमी पार्टी में एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है। यह हम सब को पता है। आम आदमी पार्टी में जिस आदमी ने आगे बढ़ने की कोशिश की है उसे उन्होंने पार्टी से निकाल दिया।’
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को कहा सीबीआई का इनफॉर्मर
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि ‘हो सकता है कि अरविंद केजरीवाल ही सीबीआई का इनफॉर्मर हो। हो सकता है वही सारी जानकारी सीबीआई को देता हो। हो सकता है वो मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की लोकप्रियता से इतना घबरा गया हो कि चाहता हो कि इन दोनों को जेल में भेजें।’
प्रवेश वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि ‘ मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन एक हस्ताक्षर तो छोड़िए वो टॉयलेट भी नहीं जा सकते।’ प्रवेश वर्मा आगे कहते हैं कि सत्येंद्र जैन जेल में है और मनीष सिसोदिया पर भी बहुत आरोप है। उन्होंने कहा कि अगर वित्त विभाग आज केजरीवाल के पास होता तो वो जेल में होता।
केजरीवाल है मास्टरमाइंड
प्रवेश वर्मा केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि केजरीवाल कहीं साइन नहीं करता है क्योंकि उसके पास कोई विभाग नहीं है। साइन बाकी लोग करते हैं और भ्रष्टाचार का सारा पैसा केजरीवाल के पास जाता है।
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर पर किया हमला
दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स ने वर्ड-टू-वर्ड एक जैसा आर्टिकल छापा, दोनों में 6 तस्वीरें लगी हैं, वे भी एक जैसी हैं। अगर दो-तीन अखबारों में शब्दशः एक जैसा कुछ छपे तो क्या वह खबर होती है? वह तो विज्ञापन होता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘केजरीवाल ने सुबह कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स में ऐसे ही फोटो नहीं छप जाती, बहुत मुश्किल होती है। उन्हें मालूम होगा कि कितना पैसा दिया, रिपोर्टर को कैसे सेट किया। मैंने कभी नहीं देखा कि दो अलग-अलग अखबारों में एक जैसी स्टोरी छप जाए।’