NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कम कीमतों के कारण किसानों ने नदी में फेंकी लहसुन की फसल; वीडियो वायरल

सीहोर (मध्य प्रदेश) में किसानों द्वारा लहसुन से भरी बोरियों को नदी में फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

किसान स्वराज संगठन ने वीडियो ट्वीट कर कहा, “किसान…लहसुन नदी में फेंक रहा है क्योंकि…(उचित) भाव नहीं मिल रहा।” एक किसान ने कहा, “व्यापारी ₹1-₹4 प्रति किलो…के भाव से लहसुन खरीद रहे हैं जबकि…लागत ₹30-₹40 प्रति किलो…है।”

मध्य प्रदेश में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने कहा कि किसानों को लहसुन की फसल के लिए कम कीमत मिल रही है।

केएसएस ने कहा कि एक क्विंटल (100 किलोग्राम) लहसुन की उत्पादन लागत 2500-3000 रुपये की बीच है जबकि इसके दाम सिर्फ 300 से 600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं।

किसानों ने मांग की कि बाजार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इस उपज के निर्यात की अनुमति प्रदान करे।