कम कीमतों के कारण किसानों ने नदी में फेंकी लहसुन की फसल; वीडियो वायरल
सीहोर (मध्य प्रदेश) में किसानों द्वारा लहसुन से भरी बोरियों को नदी में फेंकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
किसान स्वराज संगठन ने वीडियो ट्वीट कर कहा, “किसान…लहसुन नदी में फेंक रहा है क्योंकि…(उचित) भाव नहीं मिल रहा।” एक किसान ने कहा, “व्यापारी ₹1-₹4 प्रति किलो…के भाव से लहसुन खरीद रहे हैं जबकि…लागत ₹30-₹40 प्रति किलो…है।”
मध्यप्रदेश मैं किसान लहसुन के कट्टे पार्वती नदी में फेंक रहा है क्योंकि लहसुन का भाव मिल नहीं रहा है। pic.twitter.com/PVu5In9Bgx
— Kisan Swaraj Sangathan (@KisanSwaraj_) August 17, 2022
मध्य प्रदेश में किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने कहा कि किसानों को लहसुन की फसल के लिए कम कीमत मिल रही है।
केएसएस ने कहा कि एक क्विंटल (100 किलोग्राम) लहसुन की उत्पादन लागत 2500-3000 रुपये की बीच है जबकि इसके दाम सिर्फ 300 से 600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं।
किसानों ने मांग की कि बाजार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार इस उपज के निर्यात की अनुमति प्रदान करे।